Newsअंतरराष्ट्रीय

इस देश में पेड़ पर उगते हैं पक्षी! आपने देखा क्या?

अगर हम कहें कि पेड़ पर पक्षी उगते हैं तो आप हैरान हो जाएंगे। लेकिन जब आप गुलाबी और सुंदर मैगनोलिया के फूल को दूर से देखेंगे तो आपको भी यही अहसास होगा कि कोई खूबसूरत गुलाबी पक्षी पेड़ पर बैठा है।

जब आप मैगनोलिया के फूल के नजदीक जाएंगे तो आपको इस बात का अहसास होगा कि ये पक्षी नहीं बल्कि पेड़ पर उगा हुआ एक सुंदर गुलाबी फूल है। शुद्धता, वसंत, आकर्षण और सुंदरता का प्रतीक है मैगनोलिया फूल। पूर्वी देशों में ये पेड़ पर उगता है। मैगनोलिया का पेड़ चीन के उत्तरी भाग में पाया जाता है। ये अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में भी देखने को मिलता है। मैगनोलिया खुशबूदार फूल होता है। इसके पौधे की ऊंचाई 1 से 20 मीटर तक होती है।

मैगनोलिया का पौधा बेहद नाजुक होता है। इसे उगाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। जरा सी लापरवाही बरतने पर आप इसकी सुदंरता से महरूम हो सकेत हैं। समय-समय पर इसकी सूखी शाखाओं को हटाने की जरूरत पड़ती है। सालों की मेहनत के बाद मैगनोलिया के फूल का दीदार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *