Newsअंतरराष्ट्रीय

सीरियल ब्लास्ट से दहला श्रीलंका, 200 से ज्यादा की मौत

श्रीलंका के कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि तीन धमाके चर्च में हुए हैं। जबिक तीन धमाके तीन होटल्स में हुए हैं। अभी तक किसी भी  संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। चर्च में धमाका उस वक्त हुआ जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक  पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ।

हमले के बाद चर्च और होटल में अफरतफरी का माहौल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर कहा है कि हम कोलंबो स्थित भारतीय उच्‍चायोग के संपर्क में है और लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

सुषमा स्वराज के अलावा भारतीय उच्‍चायोग ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए इमर्जेंसी नंबर जारी कर दिए हैं। श्रीलंका में अपने परिचितों की जानकारी के लिए लोग +94777903082 +94112422788 +94112422789 पर फोन कर मदद प्राप्‍त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *