India NewsNewsअंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान क्यों चाहते हैं 2019 में मोदी की सत्ता में हो वापसी?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि भारत में एक बीजेपी की सत्ता में वापसी हो और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। इमरान खान ने कहा है कि अगर बीजेपी दोबारा चुनाव जीती तो इंडिया के साथ शांति वार्ता को लेकर अच्छा रहेगा।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों का वोट अपने पक्ष में लाने के लिए विरोधियों पर वार कर रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी भी विरोधी दल पर जमकर हमले कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर विपक्षी पार्टियों को पाकिस्तान का हितैशी बता चुके हैं। बीजेपी अध्यक्ष भी कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस जीती तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। इन सब के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि भारत में एक बीजेपी की सत्ता में वापसी हो और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। इमरान खान ने कहा है कि अगर बीजेपी दोबारा चुनाव जीती तो इंडिया के साथ शांति वार्ता को लेकर अच्छा रहेगा। साथ ही इमरान खान ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो शायद ये मुमकिन नहीं होगा।

इसके साथ इमरान खान ने ये भी उम्मीद जताई है कि अगर मोदी सरकार 2019 में वापसी करती है तो कश्मीर का हल भी निकल सकता है। पाकिस्तान के पीएम ने मोदी की तुलना इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू से करते हुए कहा कि मोदी उनकी ही तरह भय और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा, ”लोकसभा चुनाव पर किए गए सर्वों में साफ है कि पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले और उसपर भारत सरकार की तेजी से प्रतिक्रिया के बाद मोदी और बीजेपी को देशभक्ति की लहर से फायदा मिला है। उम्मीद थी की अगर कुछ हफ्ते में मोदी के खिलाफ चुनाव पलटता तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *