India NewsNewsअंतरराष्ट्रीय

‘पूरी दुनिया’ में नंबर 1 हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

पीएम मोदी ने 2019 वर्ल्‍ड लीडर्स ऑन फेसबुक की रिपोर्ट में दुनिया के सभी बड़े नेताओं को पीछे छोड़ते हुए पहला पायदान हासिल किया है। यह रिपोर्ट सालाना तैयार किए जाने वाली ‘ट्विप्लोमेसी’ स्टडी का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है। हर कोई उनका लोहा मान रहा है। सोशल मीडिया ने भी पीएम मोदी का लोहा माना है। वो यहां भी किंग के रूप में उभरे हैं। पीएम ने 2019 वर्ल्‍ड लीडर्स ऑन फेसबुक की रिपोर्ट में दुनिया के सभी बड़े नेताओं को पीछे छोड़ते हुए पहला पायदान हासिल किया है। आपको बता दें कि यह रिपोर्ट सालाना तैयार किए जाने वाली ‘ट्विप्लोमेसी’ स्टडी का हिस्सा है। इस रिपोर्ट को तैयार किया है जानी-मानी संचार एजेंसी बीसीडब्ल्यू ने। इस सूची में दूसरे स्थान पर अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। जबकि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो फेसबुक पर सबसे इंगेज्ड वैश्विक नेता हैं।

वर्ल्ड के शक्तिशाली लीडर्स की सोशल मीडिया पर पकड़ जानने के लिए सोशल साइट फेसबुक के ‘क्राउडटैंगल’ टूल की मदद से 962 फेसबुक पेजों की एक्टिविटी का विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी फेसबुक पेज पर 4.35 करोड़ लाइक्स हैं। जबकि उनके आधिकारिक पेज को 1.37 करोड़ लाइक करते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी फेसबुक पेज को 2.30 करोड़ लाइक्स मिले हैं।

फेसबुक पर लाइक्स के मामले में तीसरे नंबर पर हैं जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्लाह की पत्नी। जॉर्डन की पत्नी रनिया जॉर्डन के फेसबुक पर 1.69 करोड़ लाइक्स हैं।रनिया फेसबुक के साथ ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो फेसबुक पर सबसे इंगेज्ड नेता जरूर हैं, लेकिन लाइक्स के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *