शेख हसीना फिर बनेंगी बांग्लादेश की ‘बिग बॉस’, चौथी बार संभालेंगी देश की कमान
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चौथी बार देश की कमान संभालेंगी। उनकी पार्टी आवामी लीग ने शानदार जीत दर्ज की है।
खुद शेख हसीना ने अपने चुनाव क्षेत्र गोपालगंज-3 से एकतरफा जीत दर्ज की है। उन्हें 2,29,539 वोट मिले जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीएनपी के उम्मीदवार को महज 123 वोट मिले। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आवामी लीग के नेतृत्व में बने गठबंधन ने 300 में से 266 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की है। हालांकि चुनाव 299 सीटों पर हुआ था।
दूसरी तरफ बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने चुनाव परिणाम को खारिज कर दिया है। एनयूएफ ने निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत फिर से मतदान कराने की मांग की है। इस गठबंधन में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी भी है।
बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी वाले इस देश में रविवार को हुए मतदान में करीब 10.4 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। बांग्लादेश में पहली बार EVM से मतदान हुआ है। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़पें हुईं जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि हजारों लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान से 1971 में अलग होने के बाद से अलग देश बने बांग्लादेश में ये 11वां आम चुनाव है। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा पाने वाली खालिया जिया के चुनाव लड़ने पर पाबंदी है। जबकि रहमान कानून से बचने के लिए फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। रहमान को 2004 में एक रैली में हथगोले से हमले की साजिश रचने के मामले में उम्रकैद की सजा दी गई है। उस रैली में आवामी लीग के 24 नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी।