ताजा धमाकों से फिर थर्राया श्रीलंका, कलमुनिया शहर में हुए तीन धमाके
श्रीलंका में बम धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर तीन धमाकों से श्रीलंका दहल उठा है।
श्रीलंका में ये ताजा धमाके कलमुनिया शहर में हुए हैं। ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार धमाको के संदिग्ध के घर पर पुलिस छापेमारी कर रही थी। इस दौरान तीन धमाके हो गए। फिलहाल धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले के संदिग्ध के यहां तलाशी के दौरान पुलिस को इस्लामिक स्टेट के ड्रेस, झंडे, 150 जिलेटिन रॉड, 100000 बॉल बैरिंग और ड्रोन कैमरा मिला है। इतने बड़े पैमाने पर बम बनाने के सामान बरामद होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रीलंका में आतंकी और धमाके करने की फिराक में थे।
श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए धमाकों में 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी। साथ ही हमले का वीडियो भी जारी किया था। इस्लामिक स्टेट ने हमले को अंजाम देने में स्थानीय आतंकी संगठन की मदद ली थी। धमाके के आरोप में करीब 60 संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई थी। आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।
Fresh explosions hit Sri Lanka
Read @ANI story | https://t.co/Q6q3NSm1ve pic.twitter.com/nD0GszCr3T
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2019
जांच में ये बात सामने आई है कि हमलावरों को सैन्य प्रशिक्षण मोहिदीन नाम के एक शख्स ने दिया था। वहीं हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग विदेशों में और पूर्वी प्रांत, नुवारा एलिया और वानथाविलुवा के कुछ स्थानीय जगहों पर दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, हमलावरों को जिम में शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया गया था। हमले के बाद से श्रीलंका हाई अलर्ट पर है। जगह-जगह संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इस तरह की आशंका जताई गई है कि श्रीलंका में अभी भी हलावरों ने कई जगहों पर बम छिपा रखे हैं। पुलिस छापेमारी कर इसका पता लगाने में जुटी हुई है।