Newsखेल

IPL-2019 का शेड्यूल जारी हो गया है, पढ़िए कब किन-किन टीमों के बीच होगा मुकाबला?

IPL 2019 का शेड्यूल जारी हो गया है। BCCI ने मंगलवार को घरेली T-20 लीग IPL का शेड्यूल जारी किया। 6 अप्रैल से लेकर 5 मई तक बाकी 39 मैंचों का शेड्यूल जारी किया गया है।

हालांकि अभी भी क्वॉलीफायर्स और फाइनल मैच की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले दो हफ्ते का कार्यक्रम (23 मार्च से 5 अप्रैल तक) जारी किया था। IPL के 12वें सेशन में कुल अब तक 56 मैंचों का ऐलान हो चुका है। IPL ने अपनी वेबसाइट पर यह शेड्यूल जारी किया है।

पहला मैच 23 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। आम चुनाव की वजह से इस बार IPL तय वक्त से पहले हो रहा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 और 19 मई को वोटिंग होगी। जबकि 23 मई को नतीजे आएंगे।

मैच संख्यातारीखमेजबान टीममेहमान टीमस्थान
मैच 1806 अप्रैल, शनिवारचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)किंग्स XI पंजाब (KXIP)चेन्नई
मैच 1906 अप्रैल, शनिवारसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)मुंबई इंडियंस (MI)हैदराबाद
मैच 2007 अप्रैल, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)दिल्ली कैपिटल्स (DC)बेंगलुरु
मैच 2107 अप्रैल, रविवारराजस्थान रॉयल्स (RR)कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)जयपुर
मैच 2208 अप्रैल, सोमवारकिंग्स XI पंजाब (KXIP)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)मोहाली
मैच 2309 अप्रैल, मंगलवारचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)चेन्नई
मैच 2410 अप्रैल, बुधवारमुंबई इंडियंस (MI)किंग्स XI पंजाब (KXIP)मुंबई
मैच 2511 अप्रैल, गुरुवारराजस्थान रॉयल्स (RR)चेन्नै सुपर किंग्स (CSK)जयपुर
मैच 2612 अप्रैल, शुक्रवारकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)दिल्ली कैपिटल्स (DC)कोलकाता
मैच 2713 अप्रैल, शनिवारमुंबई इंडियंस (MI)राजस्थान रॉयल्स (RR)मुंबई
मैच 2813 अप्रैल, शनिवारकिंग्स XI पंजाब (KXIP)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB)मोहाली
मैच 2914 अप्रैल, रविवारकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)चेन्नै सुपर किंग्स (CSK)कोलकाता
मैच 3014 अप्रैल, रविवारसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)दिल्ली कैपिटल्स (DC)हैदराबाद
मैच 3115 अप्रैल, सोमवारमुंबई इंडियंस (MI)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB)मुंबई
मैच 3216 अप्रैल, मंगलवारकिंग्स XI पंजाब (KXIP)राजस्थान रॉयल्स (RR)मोहाली
मैच 3317 अप्रैल, बुधवारसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)चेन्नै सुपर किंग्स (CSK)हैदराबाद
मैच 3418 अप्रैल, गुरुवारदिल्ली कैपिटल्स (DC)मुंबई इंडियंस (MI)दिल्ली
मैच 3519 अप्रैल, शुक्रवारकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB)कोलकाता
मैच 3620 अप्रैल, शनिवारराजस्थान रॉयल्स (RR)मुंबई इंडियंस (MI)जयपुर
मैच 3720 अप्रैल, शनिवारदिल्ली कैपिटल्स (DC)किंग्स XI पंजाब (KXIP)दिल्ली
मैच 3821 अप्रैल, रविवारसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)हैदराबाद
मैच 3921 अप्रैल, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB)चेन्नै सुपर किंग्स (CSK)बेंगलुरु
मैच 4022 अप्रैल, सोमवारराजस्थान रॉयल्स (RR)दिल्ली कैपिटल्स (DC)जयपुर
मैच 4123 अप्रैल, मंगलवारचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)चेन्नई
मैच 4224 अप्रैल, बुधवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB)किंग्स XI पंजाब (KXIP)बेंगलुरु
मैच 4325 अप्रैल, गुरुवारकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)राजस्थान रॉयल्स (RR)कोलकाता
मैच 4426 अप्रैल, शुक्रवारचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)मुंबई इंडियंस (MI)चेन्नई
मैच 4527 अप्रैल, शनिवारराजस्थान रॉयल्स (RR)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)जयपुर
मैच 4628 अप्रैल, रविवारदिल्ली कैपिटल्स (DC)राजस्थान रॉयल्स (RR)दिल्ली
मैच 4728 अप्रैल, रविवारकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)मुंबई इंडियंस (MI)कोलकाता
मैच 4829 अप्रैल, सोमवारसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)किंग्स XI पंजाब (KXIP)हैदराबाद
मैच 4930 अप्रैल, मंगलवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB)राजस्थान रॉयल्स (RR)बेंगलुरु
मैच 5001 मई, बुधवारचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)दिल्ली कैपिटल्स (DC)चेन्नई
मैच 5102 मई, गुरुवारमुंबई इंडियंस (MI)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)मुंबई
मैच 5203 मई, शुक्रवारकिंग्स XI पंजाब (KXIP)कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)मोहाली
मैच 5304 मई, शनिवारदिल्ली कैपिटल्स (DC)राजस्थान रॉयल्स (RR)दिल्ली
मैच 5404 मई, शनिवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)बेंगलुरु
मैच 5505 मई, रविवारकिंग्स XI पंजाब (KXIP)चेन्नै सुपर किंग्स (CSK)मोहाली
मैच 5605 मई, रविवारमुंबई इंडियंस (MI)कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)मुंबई

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *