देश के ‘अभिनंदन’ को टीम इंडिया का सलाम
टीम इंडिया ने एक टी-शर्ट जारी की जिसपर विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लिखा है। साथ ही जर्सी पर नंबर 1 लिखा है।
मौत को मात देकर भारत का अभिनंदन देश वापस आ चुका है। हर किसी की जुबान में देश हीरो का नाम है। हर कोई अपने-अपने तरीके से वायुसेना के विंग कमांडर को सलाम कर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जांबाज को सलामी दी है। टीम इंडिया ने एक टी-शर्ट जारी की जिस पर विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लिखा है। शुक्रवार को ही BCCI ने नई टी-शर्ट लॉन्च की। इसी जर्सी को पहन कर टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलेंगे। जर्सी पर नंबर 1 लिखा है। इसका मतलब है कि अभिनंदन को सभी खिलाड़ियों से ऊपर रखा गया है। बाकी खिलाड़ियों का नंबर उसके नीचे ही होगा।
#WelcomeHomeAbhinandan You rule the skies and you rule our hearts. Your courage and dignity will inspire generations to come 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/PbG385LUsE
— BCCI (@BCCI) March 1, 2019
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने भी वायुसेना के जाबांज को सलाम किया है। उन्होंने अभिनंदन की घर वापसी पर खुशी जताई है। विराट ने अभिनंदन का एक कैरीकेचर अपने ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा, ”आप ही असली हीरो हैं, हम आपको सर झुका कर सलाम करते हैं। जय हिंद”
Real Hero. I bow down to you. Jai Hind 🙏🙏🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/kDgocwpclA
— Virat Kohli (@imVkohli) March 1, 2019
कैप्टन विराट कोहली के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर अभिनंदन को सलामी दी। आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के दौरान भी टीम इंडाय ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर मैच खेला था। इसके साथ शहीदों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा था।
इसे भी पढ़ें: लौट आया है भारत का ‘अभिनंदन’, पढ़िए गिरफ्तारी से रिहाई तक की पूरी कहानी
गौरतलब है कि जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में थे तो बिना किसी झिझक के पाकिस्तान की सेना के जवानों का जवाब दे रहे थे। जिससे ना केवल भारतीय, बल्कि पाकिस्तान के लोगों ने भी अभिनंदन के साहस को सलाम किया था और उनकी रिहाई की मांग की थी।
इसे भी देखें Wing Commander Abhinandan Wardhaman भारत लौटे