‘विराट सेना’ ने वो कर दिया जो आज तक कोई नहीं कर सका!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया है।
71 साल बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने में कामयाबी मिली है। बारिश की वजह से सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रा रहा और इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीत का परचम लहरा दिया। ऑस्ट्रेलिया से उसके ही घर पर टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम एशिया की पहली टीम है। भारत ऑस्ट्रेलिया से पहले इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड में टेस्ट सीरीज़ जीत चुका है और अब दक्षिण अफ्रीका ही ऐसा देश रह गया है जहां भारत अब तक टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सका है। आपको बता दें कि सभी एशियाई देशों को मिलाकर भारत ने 71 साल, 31 सीरीज़ और 98 टेस्ट बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीती है। इस दौरान 272 खिलाड़ी और 29 कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सफलता विराट कोहली को हाथ लगी। सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ का खिताब मिला।
सीरीज़ के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 622 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने (193), ऋषभ पंत ने (159), रविंद्र जडेजा ने (81), मयंक अग्रवाल ने (77) रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर समेट कर उन्हें फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया था। भारत चौथे टेस्ट को भी जीतने के करीब था, लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और चौथा टेस्ट ड्रॉ घोषित कर दिया गया।