लोकसभा चुनाव मतदान: 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह समेत 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 9 करोड़ मतदाता करेंगे।
इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। इनमें से अमेठी समेत कई सीटें शामिल हैं। अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने केन्द्रीय मंत्री बीजेपी स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं। वहीं रायबरेली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं।
Rajasthan: Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore and his wife Gayatri Rathore arrive at a polling station in Jaipur to cast their vote for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/BKamqz0xut
— ANI (@ANI) May 6, 2019
उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री बीजेपी राजनाथ सिंह का मुकाबला कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम और एसपी-बीएसपी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा से है।
Home Minister and Lucknow BJP Candidate Rajnath Singh casts his vote at polling booth 333 in Scholars' Home School pic.twitter.com/BXSZTvFeGS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 6, 2019
इस चरण में बिहार के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला भी होना है। मधुबनी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। महागठबंधन से वीआईपी के बद्री कुमार का मुकाबला बीजेपी के अशोक यादव से है। वहीं पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस का मुकाबला आरजेडी के शिव चंदर राम से है। जबकि सारण से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी के चंद्रिका राय से है।
बिहार और यूपी में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है। तो वहीं बीजेपी के लिए झारखंड की राह भी आसान नहीं है। पांचवें चरण में झारखंड के कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर है। हजारीबाग सीट से बीजेपी के नेता और केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का मुकाबलबा कांग्रेस नेता गोपाल साहू से है। खूंटी में बीजेपी के अर्जुन मुंडा के सामने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा हैं। रांची से बीजेपी के संजय सेठ को कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय टक्कर दे रहे हैं।
राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सामने कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल हैं। वहीं जयपुर ग्रामीण से केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को कांग्रेस की कृष्णा पूनिया टक्कर दे रही हैं।