लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ उठाया नया मुद्दा
राहुल गांधी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार पर हो रहे खर्च पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि बीजेपी बताए कि उसके पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग हो चुकी है। छह चरणों के लिए मतदान अब भी होना बाकी है। राजनीतिक दल वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं। चुनाव प्रचार पर सबसे ज्यादा खर्च दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी को मुद्दा बनाते हुए सवाल पूछा है कि बीजेपी के पास इतना पैसा कहा से आ रहा है? सोमवार को एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि टीवी चालू कीजिए, रेडियो ऑन कीजिए, हर जगह आपको पीएम मोदी ही दिखाई देंगे। टीवी पर 30 सेकेंड के एड के लिए लाखों रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में सवाल है कि बीजेपी बताती क्यों नहीं इतनी ज्यादा तादाद में वो जो एड दे रही है अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वो रुपये कहां से लाती है?
आपको बता दें कि इस चुनाव 2.62 बिलियन रुपये सरकार ने इलेक्शन कमीशन को चुनाव कराने के लिए दिया है जो कि भारत के अब तक के लोकसभा चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा है। एक अनुमान के मुताबकि इस बार के चुनाव में कुल 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे जो पिछले चुनाव से 40 फीसदी ज्यादा हैं। बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 714 करोड़ जबकि कांग्रेस 516 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा एनसीपी ने 51 और बीएसपी ने 30 करोड़ रुपये खर्च किए थे।