अक्षय कुमार ने मौके पर मारा चौका! अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम बदलकर ‘भारत’ से जोड़ दिया
देश में INDIA और भारत को लेकर बहस के बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया है।
फिल्म के पोस्ट पर बदले हुए नाम को देखा जा सकता है। अक्षय कुमार ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब पूरे देश में INDIA और भारत को लेकर जबरदस्त बहस हो रही है।
देश में कोई INDIA के पक्ष में खड़ा है तो कोई भारत के पक्ष में खड़ा है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ही एक ऐसे में इस बहस में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है।