शाहरुख खान ने पहले ‘Jawan’ से किया प्रहार? अब पीएम मोदी को लेकर किया ये खास ट्वीट
अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी फिल्म जवान (Jawan) की कामयाबी के बीच पीएम मोदी के लकेर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।
शाहरुख खान ने जी20 के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है। गौर करने वाली बात यह है कि किंग खान ने ऐसे समय में यह सोशल मीडिया पोस्ट किया है जब उनकी फिल्म जवान (Jawan) मौजूदा राजनीति से जुड़े मुद्दे पर जमकर प्रहार कर रही है। फिल्म में नेताओं के चुनाव करने, किसानों से जेड़े मुद्दों और ऑक्सिजन की कमी से मौत जैसे ज्वलंत मुद्दे को उठाया गया है। कहा जहा रहा है कि शाहरुख ने अपनी फिल्म के जरिए मौजूद केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शाहरुख खान ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है?
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर शाहरुख खाने के सोशल मीडिया पोस्ट में आखिर क्या है। शाहरुख खान ने लिखा, “भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को को बधाई।”
शाहरुख खान ने आगे लिखा, “इसने (जी20) हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य….”