हरियाणा हिंसा विरोध में बजरंग दल का दिल्ली में प्रदर्शन, हिंसा पर गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान

हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया।

वीएचपी के प्रदर्शन को लेकर आम लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन पर कड़ी नजर है। वहीं, नूंह झड़प पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

एसीपी मुख्यालय गुरुग्राम मनोज कुमार ने कहा कि स्थिति सामान्य है और हम बादशाहपुर में सामान्य स्थिति बनाए रखने की दिशा में काम कर रहे हैं। बीती रात आगजनी की तीन अलग-अलग घटनाओं की सूचना के आधार पर तीन मुकदमे दर्ज़ किए गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: