IndiaIndia NewsNews

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस बोली- राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा CBI-ED का इस्तेमाल

दिल्ली में बुधवार रात को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में देश दिनदहाड़े लोकतंत्र के साथ न्याय की हत्या का गवाह रहा है। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ दुर्व्यवहार, दुर्भावनापूर्ण और सुनियोजित तरीके मुकदमा चलाया जा रहा है, जो मोदी सरकार द्वारा निजी और राजनीतिक प्रतिशोध से कम नहीं है।

सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार के नियंत्रण से बाहर हो रही अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के अवमूल्यन और सभी क्षेत्रों में बेलगाम संकट के बीच अब हम वो सब देखेंगे, जो एक हताश मोदी सरकार 2.0 देश का ध्यान हटाने के लिए करेगी।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये मामला 2007 से संबंधित है और पी चिदंबरम की गिरफ्तारी मामले के 12 साल बाद और पीएम मोदी के सत्ता में आने के 6 साल बाद होती है। उन्होंने कहा कि न तो उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें FIPB की अनुमति दी गई है, न ही कंपनी के अधिकारियों को, जिन्होंने अपराध किया है।

सुरजेवाला ने कहा, “40 साल के समर्पित सार्वजनिक जीवन वाले एक अनुभवी व्यक्ति को जेल में बंद महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया है, जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है और जेल से स्वीकृति का बयान दिया गया है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में न तो पी चिदंबरम और न ही उनके बेटे पर किसी अपराध का आरोप लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, FIR में पी चिदंबरम के खिलाफ कोई अपराध नहीं बताया गया है और न ही आज तक कोई आरोप पत्र दायर किया गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि कार्ति चिदंबरम पर उसी मामले में 4 बार छापा मारा गया, गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा किया गया। वो 20 से अधिक सम्मन के जवाब में उपस्थित हुए। फिर भी जांच अधिकारियों के पास पी चिदंबरम के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र पेश करने के लिए कोई सबूत नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “पी चिदंबरम की प्रतिष्ठा को अपमानित और कलंकित करने के बीजेपी सरकार के निम्नस्तरीय इरादे के अलावा सीबीआई और ईडी के पास धावा बोलकर उन्हें आधी रात को गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं था।”

सुरजेवाला ने कहा, “पी चिदंबरम भारत के सम्मानित अर्थशास्त्रियों और राजनेताओं में से एक हैं। उन्होंने हर बार जांच अधिकारियों को सहयोग किया है। सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील के रूप में उनके पास संविधान के लिए सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने किसी कार्रवाई को नहीं टाला और न ही ऐसा इरादा था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *