दिल्ली: मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग पर पाया गया काबू, बच गई 35 लड़कियों की जान
दिल्ली के मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हॉस्टल से सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “आग लगने की सूचना मिलने के बाद हमने दमकल की 20 गाड़ियां भेजी थीं। यह ऑपरेशन करीब 1 घंटे तक चला और सभी बच्चियों को बचा लिया गया है और सभी बच्चियां ठीक हैं। आग सीढ़ियों पर लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। कोई बच्ची फंसी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है।”
मुखर्जी नगर में महिला पीजी हॉस्टल में आग लगने पर उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी जीतेंद्र कुमार मीणा ने कहा, “हमें शाम 7.45 बजे आग लगने की सूचना मिली कि एक पीजी में आग लग गई है। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। सभी छात्राओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। कोई घायल या हताहत नहीं है। प्रथम दृष्टया, यह शॉर्ट सर्किट की घटना लगती है। बिजली के मीटर में आग लग गई थी।”