दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस का किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े
कमर्जमाफी की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर गाजीपुर के पास रोक दिया है। किसानों से झड़प के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में दाखिल होने कोशिश कर रहे हैं। किसानों को यूपी बार्डर पर पुलिस ने रोक दिया है। गाजीपुर बार्डर पर पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई है। मौके से किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। साथ ही वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।
Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during 'Kisan Kranti Padyatra'. Police use teargas shells to disperse protesters pic.twitter.com/ZlkodvZc3R
— ANI (@ANI) October 2, 2018
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें यूपी-दिल्ली बार्डर पर रोक दिया गया है। रैली अनुशासित तरीके से आगे बढ़ रही थी। अगर हम अपनी समस्याओं के बारे में सरकार को नहीं बताएंगे तो आखिर कौन कहेगा। क्या हम पाकिस्तान या बांग्लादेश जाएं?”
#WATCH Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during 'Kisan Kranti Padyatra'. Police use water cannons to disperse protesters after protesters broke the barricades pic.twitter.com/9KUwKgvrwW
— ANI (@ANI) October 2, 2018
कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान क्रांति पदयात्रा 23 सितंबर को हरिद्वार से शुरू हुई थी। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलों से गुजरते हुए किसान गाजियाबाद तक पहुंच गए हैं। जहां इन किसानों को रोक दिया गया है।