हरियाणा हिंसा पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिया एक और बड़ा बयान, जानें क्या कहा
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद फिलहाल मौहाल शांत हैं। नूंह में कर्फ्यू जारी है। इस बीच पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिंसा को लेकर बड़ा बायान दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें खड़ा होना पड़ेगा और ऐसे लोग जो हमारा अमन-चैन और भाईचारा तोड़ते हैं उन्हें जवाब देना होगा।
सवाल यह है कि वह कौन लोग हैं, जो राज्य का अमन और भाईचारा बिगाड़ने में लगे हैं? क्या सरकार को नहीं पता है कि वह कौन लोग हैं? आखिर यात्रा से पहले किसने भड़काऊ बयान दिया? धार्मिक यात्रा में कहां से हथियार आए?
इससे पहले 2 अगस्त को उन्होंने हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा था कि नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से जो ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी, उस संबंध में प्रशसान को पूरी जानकारी नहीं दी गई है। यात्रा के आयोजकों ने प्रशासन को यह नहीं बताया था कि यात्रा में कितने लोग शामिल होंगे। डिप्टी सीएम ने कहा था कि कहीं ने कही जानकारी की कमी की वजह से हिंसा हुई थी।