डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकार्ड गिरावट, 73.33 के नये स्तर पर पहुंचा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला, जो अब तक के सबसे निचले स्तर पर था।
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 73.33 के स्तर पर है जो अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।
Indian #Rupee now at 73.33 versus the US dollar. pic.twitter.com/kMde7nS54B
— ANI (@ANI) October 3, 2018
वहीं शेयर बाजार में भी शुरआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156 अंक गिरावट के साथ 36,370 के स्तर पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला निफ्टी 54 अंक गिरकर 10,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।