IndiaIndia NewsNews

महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक जयपुर के जिस रिजॉर्ट में रुके उसका एक दिन खर्च जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

महाराष्ट्र में सियासी नाटक जारी है। पिछले एक हफ्ते से हर पार्टी सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है, लेकिन अब तक कोई भी पार्टी जरूरी बहुमत नहीं जुटा पाई है। इस बीच पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का का डर है।

पार्टियां अपने विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए उन्हें अलग-अलग जगह शिफ्ट कर रही हैं। कांग्रेस ने विधायकों को टूट से बचाने के लिए जयपुर शिफ्ट किया। जहां पर उन्हें जयपुर के एक फाइव स्टार ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में ठहराया था। सभी 44 विधायक 5 दिनों तक इसी रिजॉर्ट में रुके थे।

एक दिन का किराया

ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में कांग्रेस ने विधायकों के लिए 52 कमरे बुक किये थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजॉर्ट में एक कमरे का किराया करीब 19 हजार रुपये है। इस हिसाब से देखा जाए विधायकों के ठहरने के लिए सिर्फ दिन का खर्च ही 9 लाख 88 हजार रुपये हो जाता है और करीब 5 दिन का खर्च 49 लाख 40 हजार रुपये होता है। इस रिजॉर्ट पर आपको हर तरह की लग्जरी मिलेगी। हर कमरे के साथ लॉन और हर कमरे से अटैच स्विमिंग पूल है। पूरा कमरा टच से संचालित होता है। बाथरूम के नल तक गोल्ड प्लेटेड हैं।

इसके साथ ही आपको हर कमरे के  साथ अटैक पूल के अलावा स्पा भी है। इसे जयपुर का सबसे अच्छा रिजॉर्ट माना जाता है। जिस तरह से कांग्रेस ने विधायकों को टूट से बचाने के लिए इतनी ज्यादा रकम खर्च की है। उस पर विपोधी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सादगी और आर्थिक तंगी की बात करने वाली कांग्रेस ने इतना पैसा कैसे खर्च कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *