अमित शाह के बयान पर नीतीश कुमार का पलटवार बोले- वो INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं, इसलिए…

अमित शाह के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह, अंड, बंड बोलते रहते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह कुछ भी बोलते हैं, हम उन लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते। बिहार का कितना विकास हो रहा है, देश में क्या हो रहा है, उन्हें कोई जानकारी है? कई दल एकजुट हो रहे हैं इसलिए वे घबराए हुए हैं। नीचे दिए गए वीडियो में आप नीतीश कुमार का पूरा बयान सुन सकते हैं।

अमित शाह ने क्या कहा?

बिहार के अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह ने आज राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों (घुसपैठ, भूमि कब्जाने, अवैध व्यापार) से परिचित हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बिहार में जल्द ही चुनाव होगा और मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार यहां बनेगी। विकास से जुड़े मुद्दों पर भी अमित शाह ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। अब अमित शाह के बयान पर नतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: