IndiaIndia NewsNews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कविता आपने पढ़ी?

पीएम नरेंद्र मोदी ने नई कविता लिखी है। रविवार को उन्होंने अपनी इस कविता को ट्विटर पर शेयर किया है। इस बार उन्हें समुद्र तट पर घूमने के दौरान मन में उठे भावों को कविता की शक्ल दी है।

आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति  जिनपिंग से मुलाकात के लिए तमिलनाडु के मामल्लपुरम गए थे। वहां उन्होंने समुद्र तट पर मॉर्निंग वॉक की थी। इस वॉक के दौरान उन्होंने कचरा उठाकर सफाई का संदेश भी दिया। इसी दौरान मन में आए भाव को उन्होंने लिखा है।

अपनी इस कविता में पीएम ने समुद्र, सूर्य और लहरों के संबंधों के बारे में लिखा है। उन्होंने समंदर की तकलीफ को शब्दों में लिखा है। बता दें कि प्रधानमंत्री की एक कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुकी है। कवित का शेयर करते हुए पीए मोदी ने लिखा कि महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। ये संवाद मेरा भाव-विश्व है। इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *