शादी के लिए हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम शख्स से SC ने कहा- महान प्रेमी बनो
छत्तीसगढ़ में अंतर-धार्मिक विवाह करने वाले एक मुस्लिम शख्स के मामले में सुनवाई को दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उससे कहा है कि ‘वफादार पति’ और ‘महान प्रेमी’ बनो।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अंतर-धार्मिक विवाह के खिलाफ नहीं, हमें सिर्फ लड़की के भविष्य की चिंता है। अदालत ने लड़के से ये भी पूछा कि क्या उसने आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद अपना नाम बदला है। अगर नाम बदला है तो क्या उसके लिए उचित कानूनी कदम उठाए हैं।
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से शादी की है। महिला के घर वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। इसलिए परिवार को शादी के लिए राजी करने के लिए इस व्यक्ति ने हिंदू धर्म अपना लिया था। लेकिन, महिला के परिवार का दावा है कि इस व्यक्ति ने सिर्फ दिखावे के लिए धर्म परिवर्तन किया। लड़की के पिता के वकील ने कोर्ट में कहा कि लड़की एक रैकेट में फंस चुकी है। इस सुप्रीम कोर्ट ने वकील से इस संबंध में हलफनामा दायर करने को कहा है।