नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अब तक का सबसे महंगा चालान कटा
देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आए दिन लोगों को भारी-भरकम चालान कट रहा है। कई बार तो ऐसा हुआ कि गाड़ी की मौजूदा कीमत से ज्यादा का चालान कट गया।
नया कानून लागू होने के बाद दिल्ली में अब तक का सबसे महंगा चालान कटा है। दिल्ली से राजस्थान जा रहे है ओवर लोडिंग ट्रक पर 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान कटा है। ये चालान दिल्ली पुलिस ने नहीं स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने काटा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक के मालिक ने कोर्ट में चालाना जमा भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि चालान 5 सितंबर को कटा था। ट्रक मालिक ने 9 सितंबर को जुर्माना भरा है।
आपको बता दें कि देश में 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से कई लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना देना पड़ा है। कुछ दिन पहल ही एक स्कूटी वाले का 23 हजार रुपये का चालान कटा। जबकि एक ऑटो वाले को 59 हजार रुपये चालाना भरना पड़ा हैं। यही नहीं मंत्रियों के रिश्तेदारों की कार का भी चालान कटा है। उन्हें भारी-भरकम जुर्माना चुकाना पड़ा है।