उत्तराखंड: नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस नदी में फंसी, 53 यात्रियों की अटकी जान, देखें वीडियो
उत्तराखंड में हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई।
बस में 53 यात्री सवार थे जिन्हें बचा लिया गया है। नीचे दिए गए वीडिओ में आप देख सकते हैं, कितना पानी हैं और पानी के बीच बस फंसी हुई है।
श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया, “बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों का बचाया। एसडीआरएफ टीम बस को बाहर निकालेगी।”