EntertainmentNews

‘द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस ने हॉट तस्वीर से सोशल मीडिया में लगाई ‘आग’, यूजर्स ने किया ट्रोल

द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों छुट्टियों पर हैं और वो थाईलैंड में वैकेशन एंजॉय कर रही हैं। यहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट तस्वीर शेयर की है।

उन्होंने बीच के किनारे बिकनी में तस्वीर शेयर की है। और कैप्शन में लिखा ‘हेलो संडे’। वो समुद्र के किनारे रेत पर बैठी हुई हैं। फोटो में दिख रहा है कि वह अपने फैन्स को पैर पर बने टैटू दिखा रही हैं। सुमोना की इस तस्वीर को कई लोगों ने पसंद किया। हालांकि कई यूजर्स को उनका इस तरह से तस्वीर डालना रास नहीं आया। उन्होंने सुमोना को ट्रोल कर दिया।

सुमोना ने अपनी तस्वीर को ट्विटर के साथ अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। कई यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, “शिमोना जी मैं आपको बहुत पसंद करती थी #fan छोटी सी hight की प्यारी सी एक inocent लड़कीं, मगर ये पोस्ट देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

सुहानी वर्मा ने कमेंट किया ये जो दो टुकड़े आप ने पहन रखा है। अगर ये भी ना पहनती तो लोग और ज्यादा देखते। तुम जैसी %@# की रेप को बढ़ावा देती हैं। जिनका शिकार छोटी-छोटी बच्चियां और महिलायें होती हैं।

https://twitter.com/SuhaniVerma143/status/1175758718345998336

कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। तो कई उनके सपोर्ट में भी खड़े नजर आए। सिमी कौर ने सुमोना को सपोर्ट करते हुए लिखा। जब वो बीच पर हैं तो आप क्यों लगता है कि वो वहां सलवार कमीज पहनेंगी।

आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती लंबे वक्त से कपिल शर्मा के साथ काम कर रही हैं। वो खुद ‘द कपिल शर्मा शो’ के एपिसोड को सोशल मीडिया पर प्रमोट करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *