‘गोदी एंकर्स’ को बैन करने पर कांग्रेस बोली- ये एक असहयोग आंदोलन, नफरत फैलाने वालों का नहीं देंगे साथ
कुछ टीवी एंकर्स के प्रोग्राम में INDIA गठबंधन के प्रवक्ताओं को नहीं भेजने के फैसले पर कांग्रेस पार्टी का बयान आया है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हमने प्रतिबंध, बहिष्कार या ब्लैक लिस्ट नहीं किया है। यह एक असहयोग आंदोलन है, हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। कुछ भी स्थायी नहीं है, अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।