DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के इन इलाकों के लोग सावधान! फिर लौटा कोरोना का कहर

उत्तराखंड के शहरी इलाकों में पिछले कुछ दोनों से कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। यही वजह है इन इलाकों में सरकार सख्ती बरत रही है।

बीते पांच दिन में राज्य में 362 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इनमें 167 से ज्यादा मरीज अकेले ऊधमसिंह नगर जिले में मिले हैं। हरिद्वार में 62 कंटेनमेंट जोन हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर में 11 कंटेनमेंट जोन हैं। राज्य में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य के कई शहरी इलाकों में लॉकडाउन की वापसी हुई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर और बाजपुर में लॉकडाउन लागू है। काशीपुर में 11 जुलाई से लॉकडाउन लागू है, जो मंगलवार को खत्म होना था लेकिन, कोरोना बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन की अवधि 17 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

रुद्रपुर और बाजपुर में सोमवार रात 12 बजे से 16 जुलाई रात 12 बजे तक लॉकडाउन लागू है। रुद्रपुर-बाजपुर में मंगलवार को बाजार बंद रहे। वहीं, देहरादून का जिला प्रशासन भी संक्रमण की रोकथाम को बाजारों को ऑड-इवन या एक तिहाई दुकानें खोलने को लेकर फैसले की तैयारी कर रहा है।

वहीं, मौनी अमावस्या पर हरिद्वार जिले की सीमाएं सील करने का फैसला किया गया है। उधर, देहरादून में भी बाजारों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। इस बीच नैनीताल जिले में आने वाले पर्यटकों को क्वारंटाइन से पूरी छूट होगी। लोकिन इसके लिए सैलानियों को जिले में पहुंचने के 72 घंटे के भीतर कोरोना मुक्त होने की रिपोर्ट देनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *