BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अभद्र भाषा मामले में कार्रवाई नहीं होने से दानिश अली हुए आहत, PM को लिखा पत्र

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अभद्र भाषा मामले में अब तक कर्रवाई नहीं होने पर पीड़ित बीएसपी सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

बीएसपी सांसद दानिश अली ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि लोकसभा में हुए उस घटना को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। अभी तक कार्रवाई का कोई नामो निशान दिखाई नहीं दे रहा है। जिस सदन का मैं सदस्य हूं, उस सदन के नेता नरेंद्र मोदी जी को मैंने एक पत्र लिखा है। मैं समझता हूं कि लोकसभा का नेता होने के नाते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जिम्मेदारी बहुंत ज्यादा बनती है।

21 सितंबर को सांसद बिधूड़ी ने क्या किया था?

लोकसभ में चंद्रयान की सफलता पर चर्चा हो रही थी। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे। इसी दौरान बीच में बीएसपी सांसद दानिश अली ने बिधूड़ी को बीच में टोक दिया। फिर क्या था सांसद रमेश बिधूड़ी भड़क गए। उन्होंने दानिश अली के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अतंकवादी और उग्रवादी कहा। बिधूड़ी यहीं नहीं रुके उन्होंने दानिश अली को गाली भी दी।  

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: