जापान ने दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ‘बुलेट ट्रेन’ का ट्रायल किया शुरू, रफ्तार जानकर रह जाएंगे दंग!
भारत में अभी साधारण बुलेट ट्रेन चलने का सपना देखा जा रहा है। वहीं जापान में दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है।
जापान ने अपनी सबसे तेज बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया है, जो 400 किलोमीटर प्रति घंटे (249 मील प्रति घंटे) की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है। जापान में दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन शिनकानसेन ट्रेन के एएलएफए-एक्स वर्जन के ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया। इस ट्रेन का परिचालन 2030 तक शुरू होगा। ये ट्रेन 360 किलोमीटर प्रतिघंटे (224 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से दौड़ेगी जो आसानी से इसे दुनिया की सबसे तेज गति वाली बुलेट ट्रेन बनाती है।
ये ट्रेन चीन की फुक्सिंग ट्रेन के मुकाबले 10 किलोमीटर तेज गति से दौड़ेगी। फुक्सिंग ट्रेन का डिजाइन भी समान क्षमताओं के साथ एएलएफए-एक्स वर्जन वाला है। जपान में विश्व की सबसे तेज गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन के ट्रायल रन को देखन के बाद भारत में लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर भारत में बुलेट ट्रेन चलने का सपना कब पूरा होगा।