हरियाणा हिंसा: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान! बता दिया, क्यों फैली हिंसा और कौन है जिम्मेदार!
हरियाणा में फैली हिंसा पर राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बता दिया है कि आखिर हिंसा क्यों फैली और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से जो ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी उसके आयोजकों ने जिला प्रशासन को यात्रा को लेकर पूरी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने जिला प्रशासन को यह नहीं बताया था कि यात्रा में कितनी भीड़ इकट्ठा होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कहीं न कहीं इस जानकारी की कमी की वजह से राज्य में दुघटनाएं घटीं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। मोनू मानेसर को कर पूछे के सवाल के जवाब में कहा चौटाला ने कहा कि हिंसा के पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कर्रावाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्र से हासिल किए अतिरक्त बलों को तैनात कर दिया गया है। पिछले 12 घंटे में कोई भी हिंसा की घटना नहीं हुई है।