आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने जम्म-कश्मी में आर्टिकल 370 की बहाली से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सर्वोच्च अदालत में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले पर 16 दिनों तक सुनवाई चली। मुख्य न्यायाधीश की अगुआई में 5 जजों की संविधान पीठ ने सुनवाई की। इसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एसके कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल रहे।
संविधान के आर्टिकल 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलता था। केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से खत्म कर दिया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो हिस्सों में बांटते हुए केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था।