गजब…रेलवे ने चूहों को पकड़ने में खर्च कर दिए 69 लाख रुपये, एक चूहे पर आया 41 हजार रुपये का खर्च
भारतीय रेलवे ट्रेनों की लेटलतीफी के लिए जानी जाती है। कई बार भीषण हादसों की वजह से भी रेलवे सुर्खियों में रही है।
अब रेलवे ने एक नया कारनामा किया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल भारतीय रेल ने चूहों को पकड़े के लिए 69 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं। इस बात का खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है। गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ एक चूहे को पकड़ने के लिए रेलवे ने 41 हजार रुपये खर्च कर दिए।
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन साल में कुल 168 चूहों को पकड़ने के लिए रेलवे ने 69 लाख रुपये खर्च कर दिए। आरटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, एक चूहे को पकड़ने के लिए रेलवे ने 41 हजार रुपये खर्च किए। चंद्रशेखर गौर नाम के व्यक्ति की आरटीआई के जवाब में यह खुलासा हुआ है।
उत्तर रेलवे की लखनऊ डिवीजन ने ही RTI का जवाब दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोजपुर, मुरादाबाद डिवीजन ने RTI का जवाब नहीं दिया। एक आरटीआई लगाई गई थी, जिसमें रेलवे से यह जानकारी मांगी गई थी कि वो बताए कि चूहों को पकड़ने के लिए उसने कितने खर्च किए।