जम्मू-कश्मीर:बडगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, देखें वीडियो
बडगाम में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सेना ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ज्वाइंट सर्च ऑप्रेशन चलाया। सुरक्षाबलों को कार्रवाई करते देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और दो आतंकी ढेर कर दिए।
मारे गए आतंकियों में एक स्थनीय है जबकि दूसरा पाकिस्तानी। आतंकियों के पास से एके-47 और पिस्टल बरामद की है। एनकाउंटर के दौरान एक दूसरी तस्वीर भी देखने को मिली। यहां पत्थर गैंग आतंकियों के बचाओ में उतर आए। स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी की। महिलाओं ने भी सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी की। पत्थरबाज़ी कवरेज़ करने पहुंची मीडिया की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
इससे पहले मंगलवार को भी दक्षिण कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया था।