IndiaIndia NewsNews

महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से किया इनकार, अब बनेगी शिवसेना, NCP-कांग्रेस की सरकार?

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने नहीं जा रही है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मिलने के बाद ये साफ कर दिया है।

मुंबई में राजभव में राज्यपाल कोश्यारी भगत से मिलने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर हमने उन्हें सूचित कर दिया है कि हम सरकार नहीं बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधा। पाटिल ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को जनादेश मिला था, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रही है, हमारी तरफ से उसे शुभकामनाएं।

वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को न्योता दिया है। बीजेपी द्वारा मना किए जाने के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को ये न्योता दिया है।

इस बीच शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के हटने के बाद महाराष्ट्र में फिलाहल शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार की संभावनाएं और मजूबत हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, तीनों पार्टियां पहले से ही आप में मंथन कर रही थीं। खबरों के मुताबिक, सबकुछ ठीक रहा तो महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार देखने को मिल सकती है। खबर है कि कांग्रेस के विधायकों ने आलाकमान से शिवसेना को समर्थन देने की इच्छा जता दी है। हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि घटनाक्रमों पर हमारी नजर है। उहोंने कहा कि हम बैठक कर रहे हैं और हमारे सामने सभी विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं। हमने अभी कुछ तय नहीं किया है।

उधर, बीजेपी नेताओं के राज्यपाल से मुलाकात के तुरंत बाद शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ-साफ कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। राउत ने कहा कि अगर उद्धव जी ने कहा है तो इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी प्रमुख शरद पवार से कई दौर की वार्ता कर चुके हैं। जिस तरह के वो संकेत दे रहे हैं। उससे लगता है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from News Nukkad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading