महाराष्ट्र: ठाणे लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 6, कई लोग गंभीर रूप से घायल
महाराष्ट्र के ठाणे के ठाणे में हुए लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। एक बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
यह हादसा ठाणे के बालकुम इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा रुनवाल नाम की नवनिर्मित 40 मंजिला इमारत में हुआ है। इमारत की छत पर वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब इमारत से मजदूर काम करके नीचे आ रहे थे। हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में मरने वालो की संख्या और बढ़ सकती है।