Manipur Violence: वीडियो देखर दहल जाएंगे आप, ये कोई यूक्रेन-रूस का युद्ध क्षेत्र नहीं, मणिपुर है!

मणिपुर में हालात बेहद खराब हैं। पिछले तीन महीने से राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं।

शुरुआत के कुछ महीनों तक टीवी मीडिया ने मणिपुर पर ज्यादा तवज्जो नहीं दिया। यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में जाकर रिपोर्टिंग करने वाली हमारे देश की टीवी मीडिया मणिपुर से नदारद ही दिखी। कुछ हफ्तों पहले भीड़ द्वारा मणिपुर में दो महिलाओं के नग्न परेड कराने का एक वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में उबाल आया फिर टीवी मीडिया सक्रिय हुई और वहां से खबरें रिपोर्ट करने लगी। अब इंडिया टुडे ग्रुप की टीम मणिपुर में उन क्षेत्रों में रिपोर्टिंग करने गई है, जहां हालात बेदह खराब हैं।

इंडिया टुडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें इंडिया टुडे के रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा मणिपुर के बिष्णुपुर में ग्राउंड जिरों पर रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चारों तरफ से फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है। रिपोर्टर आशुतोष कह रहे हैं कि यहां पर हालात बेहद खराब है। गोले दागे जा रहे हैं। ताबड़तोड़ फायरिंग में वो खुद को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं। पहले वो जमीन पर लेटने की कोशिश करते हैं। फिर वो सुरक्षाबलों की गाड़ी में जाते हैं। जब वहां भी ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगती है तो उन्हें लेकर सुरक्षा बल फायरिंग से बाहर चले जाते हैं। वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह किसी युद्ध क्षेत्र का हो। ऐसा लगता है कि कहीं एनकाउंटर चल रहा हो या फिर सीरिया या यूक्रेन जैसी जगह का यह वीडियो है। सोचिए मणिपुर की ये हालत है।

इस वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा, “ये सीरिया या पाकिस्तान नही, मणिपुर है। यहां सत्ता में डबल इंजन की सरकार काबिज है। एक फोन से Russia-Ukraine युद्ध रुकवाने वाले विश्वगुरु के मोबाइल में बैलेंस खत्म हो चुका है।” नीचे दिए गए लिंक आप पूरा वीडियो देख सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: