जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक की मां बिलखते हुए बोलीं- सरकार अगर…
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक की मां गमगीन हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
शहीद की मां के रोते-रोते आंसू सूख चुके हैं। बिलखते हुए शहीद की मां ने कहा कि मैंने अपना बेटा पालकर देश को सौंप दिया था। सरकार क्या कर रही है? सरकार अगर बुलेट प्रूफ जैकेट खरीद देती तो सारे बच जाते। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे वह बिलखकर सरकार से सवाल पूछ रही हैं।
शहीद की मां आगे कहती हैं कि किसानों के बेटे ही शहीद हो रहे हैं, कौनसा सरकार का कोई बेटा शहीद हो रहा है। यह वीडियो उस समय का है जब आज तक की टीम शहीद के घर पहुंची थी। वीडियो को कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर शेयर किया है।