पंजाब: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 की मौत, चीख-पुकार के बीच लाशों के ढेर में अपनों को तलाशते लोग
पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, और 10 लोग घायल हैं। मौके से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।

फैक्ट्री में धमाके के बाद बटाला में हड़कंप मच गया। चारों तरफ मलबे का ढेर नजर आ रहा था। लोगों को ये समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। मलबे के ढेर में लाशों के चीथड़े उड़ गए थे। फैक्ट्री में धमाके बाद शुरूआत में ये खबर आई कि इमारत में 50 लोग फंसे हुए हैं। शुरूआत में सिर्फ घायलों की खबर आई थी।

फैक्ट्री में धमाके की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिजनों को जैसे ही धमाके के बारे में खबर मिली वो भी मौके पर पहुंच गए। लाशों का ढेर देख कर मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

फैक्ट्री में काम करने वाले जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनके घरों में कोहराम मच गया है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की भी आशंका है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।

जिस पटाखा फैक्ट्री में ये धमाका हुआ है वो बटाला-जालंधर रोड पर हंसली इलाके में है। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री में 50 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे।