राहुल गांधी इस दिन संसद में लगाएंगे दहाड़! तय हो गया दिन, जानें क्या है तैयारी
संसद में मंगलवार से अगले तीन दिनों तक विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तैयार हैं।
विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बेहद उत्साहित है। खास बात यह है कि कांग्रेस राहुल गांधी मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल सकते हैं, क्योंकि उनकी संसद सदस्यता बहाल हो हो गई है। मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद उनकी संसद दस्यता बाल कर दी गई है। खास तौर पर कांग्रेस बेहद उत्साहित है। वह इसे बीजेपी के खिलाफ एक जीत के तौर पर देख रही है।
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी मंगलवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी बोलेंगे। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी निश्चित रूप से बोलेंगे।
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी कुछ समय के लिए संसद से अयोग्य घोषित किए गए थे, लेकिन मंगलवार को जब राहुल गांधी संसद में बोलेंगे तो उससे मोदी सरकार की जवाबदेही तय होगी।
विपक्ष क्यों लेकर आया है अविश्वास प्रस्ताव?
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष लगातार संसद में सरकार से चर्चा कराने की मांग कर रहा था। विपक्ष की यह भी मांग थी कि इस मुद्दे पर चर्चा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में आएं और बयान दें। लेकिन इसके लिए सरकार सीधे तौर पर तैयार नहीं हुई। यही वजह है कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। ऐसे में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा होगी। इस दौरान विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर बोलेगा। जब भी अविश्वास प्रस्ताव आता है तो प्रधानमंत्री को इस पर संदन में आकर जवाब देना पड़ता है, उन्हें बोलना पड़ा है। यही वजह है कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया ताकि वह मणिपुर मुद्दे पर सदन में बोल भी, साथ ही पीएम मोदी को इस पर चर्चा के लिए मजबूरन आना भी पड़े।