IndiaNews

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वयुसेना प्रमुख, जानिए उनके बारे में सबकुछ

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया देश के वायुसेना प्रमुख होंगे। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया 1 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। एयर मार्शल भदौरिया हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस के आरंभिक नमूनों की उड़ानों में व्यापक रूप से शामिल रहे हैं और उन्होंने 26 विभिन्न लड़ाकू और मालवाहक विमानों की 4,250 घंटे की उड़ान भरी है।

भदौरिया वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख हैं। वह वर्तमान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के 30 सितंबर को रिटायर होने पर वायुसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे जहां भदौरिया को पूरी मेधासूची में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए बेहद चाहत वाला सम्मान ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ मिला। उन्होंने जून 1980 में आईएएफ के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन हासिल किया था।

वायुसेना के विभिन्न विमानों में अपनी दक्षता के अलावा भदौरिया एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट, कैट ‘ए’ क्वालिफायड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं। वायुसेना में विभिन्न प्रमुख पदों पर वह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जिनमें जगुआर स्क्वाड्रन और प्रमुख एयरफोर्स स्टेशन की अगुवाई के साथ-साथ एयरक्राफ्ट और सिस्टम परीक्षण केंद्र में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन की कमान संभाल चुके हैं। मुख्य परीक्षण पायलट और एलसीए प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *