रूस: सुरक्षा सेवा भवन में धमाका, तीन अधिकारी हुए घायल
रूस के अर्खान्गेल्स्क शहर में बुधवार को रूसी फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) के एक कार्यालय पर 17 वर्षीय एक किशोर ने एक बम विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।
अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में एजेंसी के तीन अफसर घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी तास ने जांच समिति के हवाले से कहा कि विस्फोट एफएसबी निदेशालय के प्रवेश द्वार के नजदीक सुबह लगभग 8.52 बजे हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय किशोर पर संदेह है, जिसने इमारत में जाकर अपने बैग से संदिग्ध वस्तु निकाली, जो उसके हाथ में ही फट गई।
समिति ने कहा, “किशोर की पहचान कर ली गई है। उसकी मौत हो गई है। जांचकर्ता इसे आतंकवादी घटना के तौर पर देख रहे हैं।”
घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर संदिग्ध की एक सीसीटीवी तस्वीर जारी की गई, जिसमें एक संदेश भी लिखा था, जो उसने कथित तौर पर विस्फोट से पहले भेजा था। हालांकि संदेश की कोई प्रामाणिकता नहीं है। इसमें उपयोगकर्ता खुद को अराजक साम्यवादी बता रहा है।
गवर्नर इगोर ओर्लोव ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने सभी सार्वजनिक इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी है।