उत्तरकाशी के दो युवाओं व्यवसायी चिटू मटूड़ा और दीपक मटूड़ा की पूरे पहाड़ में तारीफ हो रही है। दोनों युवाओं ने जिले में पहला मॉल खोला है और स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है।
खास बात ये है कि दोनों युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद अपने गांव लौट आए हैं। दोनों के सामने विदेश में बेहतर रोजगार का विकल्प था, लेकिन दोनों ने गांव लौटकर खुद के साथ गांव और जिले बेरोजगार युवाओं के लिए सोचा और उत्तरकाशी में पहला मॉल खोल दिया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से बाजार की रौनक लौटने के साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे। मॉल में 51 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है। अच्छी बात ये है कि इनमें 15 युवतियां शामिल हैं। मॉल खोलने वाले युवाओं में से एक चिटू मटूड़ा ने बताया उनके मॉल में रेडीमेड गारमेंट्स उपलब्ध हैं। जल्द ही जूते, ज्वेलरी वगैरह भी उपलब्ध होंगे।
दोनों युवाओं द्वारा उठाए गए इस कमद की पूरे इलाके में तारीफ हो रही है। उद्घाटन के मौके पर मौजूद आशीष नौटियाल, माधवेंद्र रावत, राजेश पंवार, कृष्णा नौटियाल ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताया कि आने वाले दिनों में इन्हें आपार सफलता मिलेगी। खुद के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
Roorkee Car Accident: उत्तराखंद के रुड़की में भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। रुड़की के मंगलौर…
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) के मौके पर चौखुटिया विकासखंड…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा…
(Kedarnath Yatra) केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा को लेकर जो खबरें सामने आई हैं उसने सभी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के…
उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक…
This website uses cookies.