मुंबई की CBI कोर्ट से मजदूर नेता दत्ता सामंत की हत्या मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन बरी
मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 1997 में संघटित मजदूर नेता दत्ता सामंत की हत्या मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बरी कर दिया है।
सबूतों के अभाव में छोटा राजन को इस केस से बरी किया गया है। हालांकि, छोटा राजन को जेल से रिहा किए जाने की संभावना कम है, क्योंकि उसके खइलाफ कई अन्य मामलों में अन्य शहरों में ट्रायल चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के पद्मावती रोड पर स्थित नरेश जनरल स्टोर के पास 16 जनवरी, 1997 को डॉ. सामंत की हत्या कर दी गई थी। सामंत पवई से घाटकोपर के पंतनगर जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई थी। बताया जाता है कि उनके ऊपर 17 गोलियां दागई गई थीं। फायरिंग करने के बाद हमलावर फरा हो गए थे। सेकर साकीनाका पुलिस स्टेशन में सामंत के ड्राइवर भिमराव सोनकांबले ने शिकायत दर्ज करवाई थी।