उत्तराखंड के सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र के विकास की एक तस्वीर! क्या कहेंगे आप?

उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन सरकार में मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत का क्या है हाल है, एक वीडियो ने सच्चाई से सामना करा दिया है।

सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र में पुल नहीं होने की वजह से बारिश के मौसम में ग्रामिण जान जोखिम में डालकर उफनती लधिया नदी को पार करने को मजबूर हैं। इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग ट्रक के टायर के ट्यूब के सहारे उफनती नदी को पार करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद आप भी दहशत में आ जाएंगे। जरा सी गलती हुई और जान पर बन आएगी।

सीमांत ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए कोई पुल नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरी में ट्यूब के सहारे  नदी पार करना पड़ रहा है। सवाल ये है कि अगर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का ये हाल है तो बाकी जगहों का क्या होगा? क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है? और अगर जानकारी है तो इस इलाके में पुल का निर्माण क्यों नहीं कराया जा रहा है?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चंपावत के प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा हरकत में आए। उन्होंने टनकपुर पूर्णागिरि तहसील के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि उफनती नदी को इस तरह पार करने पर रोक लगाई जाए। इसके आलावा उन्होंने संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी प्रोजेक्ट की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। डीएम ने एक समिति का गठन किया है, जिसमें उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि (टनकपुर) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: