मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार यानि आज सेल्प क्वारंटीन से बाहर आ सकते हैं। सेल्फ आइसोलेशन से पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
क्वारंटीन से बाहर आने से पहले भी उन्होंने टेस्ट कराया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आएगी। क्वारंटीन से बाहर आते ही मुख्यमंत्री शासकीय कामकाज में जुट जाएंगे। हालांकि आज उनकी कोई मीटिंग नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर वो आज बाहर आते हैं तो सचिवालय जाकर कुछ लंबित कामों का निपटारा कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीएम ऑफिस के स्टाफ के ड्राइवर और एक सुरक्षा अधिकारी के टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद दूसरे स्टाफ का भी कोविड टेस्ट कराया गया था। इसके बाद एहितयातन सीएम ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ
उत्तराखंड में कोरोना वारयस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 728 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17277 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सबसे ज्यादा 175 मामले हरिद्वार में सामने आए। जबकि राजधानी देहरादून में 150 कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। 122 मामले नैनीताल में सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 44, बागेश्वर में 14, चमोली में एक, चंपावत में तीन, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 77 और उत्तरकशी में 45 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसमें एम्स ऋषिकेश में आठ और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ कर 228 पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात ये रही कि गुरुवार को 251 मरीज ठीक होने के बाद घर भी गए। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 11775 मरीज ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें फिलहाल प्रदेश में संक्रमित मरीजों की डबलिंग दर 23.52 दिन है और रिकवरी रेट 68.15 फीसदी पहुंच गया है।
देश में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सालों से संघर्षरत वरिष्ठ समाजसेवी…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा न्याय पंचायत के तहत…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले में…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके के सौना गांव से दिल दहला…
उत्तराखंड के हालिया पंचायत चुनावों में एक प्रेरणादायक उदाहरण टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक से…
This website uses cookies.