पुलिस के दो अफसरों ने देशभर में बढ़ाया देवभूमि का मान, सीएम ने दी बधाई

उत्तराखंड के दो पुलिस अफसरों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। लॉकडाउन के दौरान स्मार्ट पुलिसिंग के लिए दोनों को FICCI सम्मान 2020 से नवाजा जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस में टिहरी की IPS तृप्ति भट्ट और CID में अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग सम्मान 2020 के लिए हुआ है। दोनों अधिकारियों को वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए ये सम्मान दिया जाएगा। बता दें कि  फिक्की यानी कि फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा हर साल पुलिसिंग में शानदार काम करने वाले कर्मचारियों को यह सम्मान दिया जाता है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी दोनों अधिकारियों की तारीफ की है।

लॉकडाउन के दौरान जब बड़ी तादाद में मजदूर अपने घर वापस लौट रहे थे। तब पुलिस अफसर तृप्ति भट्ट ने SDRF के कमांडेंट की जिम्मेदारी संभालते हुए देश के कई राज्यों से प्रवासियों को उनके घर सकुशल पहुंचाया था। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी उनके शानदार और उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनको यह अवार्ड के लिए चुना गया है। वहीं CID के अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह ने भी कोरोना के बढ़ते केसों के बीच में लगे लॉकडाउन के दौरान यह सुनिश्चित किया कि आम आदमी से लेकर असहाय लोगों तक सभी को चिकित्सा, मेडिकल और खाद्य सामग्री समेत दूसरी तरह की सेवाएं मिलें और उनके इसी महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उनको भी उत्तराखंड से यह सम्मान देने के लिए चुना गया है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: