वीडियो: मथुरा में बारिश के पानी में डूबी पुलिस की जीप, बुरे फंसे सिपाही जी, फिर ऐसे बचाई जान!
भारी बारिश और बाढ़ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों का हाल बुरा है। कुछ इलाके बाढ़ के पानी में डूब गए हैं तो कुछ भारी बारिश की वजह से पानी में घिर गए हैं।
जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है एक पुलिस की जीप पानी में डूब गई है। एक सिपाही जीप फंस गया। वो राह देख रहा है कि आखिर छाती तक भरे पानी में कैसे उतरे।
काफी देर इंतजार करने के बाद जीप को छोड़कर पानी में आखिरकार उतर जाता है। और किसी तरह छाती तक पानी में रेंगते हुए खुद को बचाता। पूरे इलाके में पानी देखा जा सकता है। लोग खुद को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।