यूपी में सरेआम गुंडई देखिए, दुकान में घुसा बदमाश और दुकानदार को मार दी गोली, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का आंतक देखने को मिला है। गौतम बुद्ध नगर में एक दुकान में दिनदहाड़े एक बदमाश घुसा और उसने दुकानदार को गोली मार दी।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कैसे एक बदमाश दुकान के अंदर पिस्टल ताने घुसा, उसने गोली मारी और दुकान से बाहर आ गए। इस घटना के बाद दुकान के अंदर और उसके आस पास हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदार को गोली मार दी।
यह वारदात दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक मंडी श्याम नगर कस्बे की है। इस वारदात के दूसरे दिन यानी बुधवार को व्यापारियों ने बाजार बांद कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।