ये खबर फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए है
अगर आप आप Whatsapp और फेसबुक के यूजर हैं और सोशल साइट्स पर स्टेटस लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप अपने Whatsapp स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने अपनी ब्रांडिंग के तहत फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को एक करने का विजन दिया था। अब एक तरह से इसकी शुरुआत हो रही है। जून के महीने पर वॉट्सऐस एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के तहत चुनिंदा यूजर्स को इस फीचर का एक्सेस दिया गया था। अब इस फीचर को वॉट्सऐप के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम स्टोरीज को फेसबुक स्टोरीज में शेयर करने का विकल्प पहले से ही उपलब्ध है।
Whatsapp स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज में कैसे शेयर करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको Whatsapp के ‘माय स्टेटस’ के ऑप्शन में जाना होगा। फिर जिस स्टेटस को आप फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं उसके बगल में दिखने वाले हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करना होगा। यहां जाकर आपको ‘शेयर टू फेसबुक’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको डिफॉल्ट प्राइवेसी सेटिंग के साथ आपका फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर नजर आएगा। यहां पर आपको ये ऑप्शन भी मिलेगा कि आप इसे किसके साथ शेयर करना चाहते हैं। जैसे कि पब्लिक, फ्रेंड्स एंड कनेक्शन्स, फ्रेंड्स, कस्टम। इसके बाद आप स्टोरी शेयर करने के लिए ‘शेयर नाउ’ पर क्लिक करें।
जिस तरह से Whatsapp का स्टेटस एक बार शेयर करने के बाद 24 घंटे के लिए दिखता है। उसी तरह ही Whatsapp स्टेटस फेसबुक स्टोरी के तौर पर पोस्ट होने के बाद 24 घंटों के लिए रहेगा। यहां एक खास बात ये है कि स्टेटस को ओरिजनल वॉट्सऐप स्टेटस को डिलीट करने के बाद भी फेसबुक स्टेटस मौजूद रहेगा।